CORONA वैक्सीन : राजधानी में पुलिस के जवानों को लगा कोरोना टीका, IG, SP और कलेक्टर को भी लगा कोरोना टीका

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 08 फरवरी 2021

राजधानी रायपुर के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आज कोरोना की वैक्सीन लगाई गई । इस दौरान आज कुल 355 पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगना है । आज आई जी आनंद छाबड़ा, एसएसपी अजय यादव के साथ जिलाधीश एस भारतीयदासन भी कोरोना टीका लगवाने पहुंचे और तीनों ने कोरोना टीका लगवाया ।

 

 

इस दौरान आईजी आनंद छाबड़ा ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अच्छा काम किया है और आज उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है । वहीं रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने भी कहा कि अच्छी बात है कि आज कोरोना वॉरियर्स के रूप में जिले के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है । कलेक्टर एस भारतीदासन ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कोरोना का टीका लगवाएं ।

आपको बता दे कि राजधानी के पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में कोरोना टीका पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है ।

Share
पढ़ें   07 नक्सलियों के मुठभेड़ पर बोले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा-जवानों के भुजाओ के ताकत के कारण हुआ यह सम्भव