प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 फरवरी 2021
छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक मेला में से एक शिवरीनारायण मेला भी इस बार 15 दिनों का होने वाला है । मेले का आयोजन हर साल मांघ पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक किया जाता है और इस बार भी मेले का आयोजन माघ पूर्णिमा के दिन 28 फरवरी से लेकर महाशिवरात्रि 11 मार्च तक आयोजित होगी । कोरोना के बाद यह सवाल खड़े हो रहा था कि इस बार मेला कितने दिन का होगा लेकिन इस पर मंदिर ट्रस्ट ने कहां है कि इस बार भी मेला 15 दिनों का ही आयोजित होगा । श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए मेले के दिनों में कोई कटौती नहीं की जाएगी ।
आपको बता दें कि माता शबरी की नगरी कहे जाने वाले शिवरीनारायण में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है । इस मेले को ऐतिहासिक मेला कहा जाता है क्योंकि इस मेले में जो कोई भी आता है इसकी तारीफ किए बिना वापस नहीं जाता है ।
मनोरंजन के होती है पर्याप्त व्यवस्था
सबसे महत्वपूर्ण बात इस मेले में यह भी रहती है कि श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन के भी सभी संसाधन मेला में उपलब्ध रहता हैं । मेला में बड़े-बड़े झूलों के साथ टॉकीज और खरीदी के लिए सारे सामान उपलब्ध रहता है । मेला को लेकर आसपास के रहवासियों के साथ लगभग पूरे प्रदेश में खुशमय माहौल रहता है और देश के अनेक राज्यों से भी लोग इस मेले को देखने के लिए आते हैं ।
इस बार शायद न हो सांस्कृतिक कार्यक्रम
कोरोना के चलते इस बार शिवरीनारायण मेला में जो प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम किया जाता है हो सकता है वह इस बार न हो क्योकि राजिम मेला में भी प्रशासन के द्वारा किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार आयोजित नहीं होगा ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार शिवरीनारायण में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशासन के द्वारा न हो । खैर अभी तक इसपर अंतिम फैसला नहीं आया है ।