प्रमोद मिश्रा, रायपुर | 12 फ़रवरी, 2021
सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स यानी CRPF के महानिदेशक आनंद प्रकाश माहेश्वरी छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। आज यानी शुक्रवार को CRPF के डीजी आनंद प्रकाश माहेश्वरी रायपुर जिले के आरंग में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के महानिदेशक आनंद प्रकाश माहेश्वरी रायपुर जिले के आरंग में ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ शिविर के प्रशासनिक ब्लॉक का दौरा करने और उसका उद्घाटन करेंगे। साथ ही आरंग में आयोजित इस कार्यक्रम में वे सुरक्षा बल के जवानों के लिए बनाई गई 20 बाइक एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
कोरोना काल में CRPF ने बचाई अनेक ज़िंदगियाँ
जानकारी सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने पिछले दिनों एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए जानकारी दी थी कि कोरोना के चलते सीआरपीएफ के 60 जवानों ने अपनी जान गंवाई है, CRPF उनके परिवारों की हर संभव मदद कर रहे हैं।
सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने 2020 में 215 आतंकियों को ढेर किया है, जिसमें रियाज़ नाइकू जैसा खूंखार आतंकी शामिल है। CRPF ने जम्मू कश्मीर में आतंकियो की बात करें तो 51 आतंकियों को पकड़ा, 8 आतंकियो ने सरेंडर किया। 254 एनकाउंटर जम्मू कश्मीर में हुए हैं। 360 से ज्यादा हथियार सीआरपीएफ ने जब्त किये।
सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने मीडिया संस्थान से बातचीत में बताया था कि 33 नक्सलियों को CRPF ने मार गिराया है। 569 को CRPF ने पकड़ा है। साथ ही नक्सल एरिया में 18 नए फॉरवर्ड बेस बनाये हैं, जिससे नक्सली एरिया में CRPF की अंदर तक पहुंच हो चुकी है। वहीं कोबरा कमांडो ने 7 खूंखार नक्सलियों को मारा है।
दोपहर शुरु होगा आयोजन
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के महानिदेशक आनंद प्रकाश माहेश्वरी दोपहर 3:30 बजे रायपुर जिले के आरंग में ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ शिविर के प्रशासनिक ब्लॉक का दौरा करने और उसका उद्घाटन करेंगे। साथ ही आरंग में आयोजित इस कार्यक्रम में वे सुरक्षा बल के जवानों के लिए बनाई गई 20 बाइक एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।