14 May 2025, Wed 11:04:30 AM
Breaking

एक रात में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो वाहनों की हुई चोरी..बलरामपुर में चारपहिया वाहन चोरी का मामला, पुलिस जुटी चोरों की तलाश में

घनश्याम सोनी

बलरामपुर, 11 फरवरी 2021

बलरामपुर में दो चार पहिया वाहन चोरी का मामला प्रकाश में आया है बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो वाहनों की चोरी हुई है..पहला मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है वही दूसरा पस्ता थाना क्षेत्र का..फिलहाल इन दोनों ही चोरी के मामले सामने आने के बाद पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले कर चोरों की तलाश कर रही है.

 

 

पहला मामला जो शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है उसमें एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 19 सी 0 690 वाहन मालिक वसीम अंसारी की वाहन चोरी हुई है..जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बचवार में स्थित एक गैरेज में मैकेनिक के पास यह गाड़ी बनने गई हुई थी बीती रात चोरों ने इस गाड़ी को टारगेट करके चोरी कर लिया है..फिलहाल इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.. वही दूसरा मामला पास्ता थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी15 बी 4393 दीपक गुप्ता की वाहन चोरी हुई है..मिली जानकारी के अनुसार मालिक ने अपने घर के सामने यह वाहन खड़ा किया था इन दोनों ही मामलों को पुलिस गंभीरता से लेकर चोरों की तलाश कर रही है..आपको बता दें की हाल ही में कुछ दिनों पहले बलरामपुर पुलिस ने जिला मुख्यालय से हुए स्कॉर्पियो मामले में चोरों को गिरफ्तार करते हुए वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की थी.. फिलहाल पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

Share
पढ़ें   बलरामपुर: NH-343 की अधिग्रहित जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री का खेल, उप-पंजीयक पर गिरी गाज, पटवारी निलंबित

 

 

 

 

 

You Missed