25 May 2025, Sun 11:38:10 AM
Breaking

छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन संघ ने संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन..वेतन विसंगति दूर करने की माँग

घनश्याम सोनी

बलरामपुर,11 फरवरी 2021

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकासखंड शंकरगढ़ के पदाधिकारी ने प्रांतीय संगठन सचिव के मार्गदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष विसम्बर दास के नेतृत्व में संयुक्त रूप से संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से मिलकर मांग पत्र सौंपा ..इस दौरान जन घोषणा पत्र की प्रति सौंपते हुए टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नाति, पुरानी पेंशन को शामिल किया गया है व कई मांग लंबित है जिनके निराकरण के लिए आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है। इसके लिए मांगों को विधान सभा के बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री को मांगों को अनुसंशा सहित भेजकर मांगों को पूरा कराने पहल करने का आग्रह किया। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक ने मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए आश्वस्त किया।

ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षको को 23 वर्ष की सेवा के बाद एक बार भी क्रमोन्नाति नही दी गई है। सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है। इसी तरह सहायक शिक्षको के पदोन्नाति के लिए 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नहीं किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व दो वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद दो वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण की मांग भी लंबित है।

Share
पढ़ें   मास्क नहीं तो होगी कार्रवाई : राजधानी में तेज हुई मास्क न पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई, कलेक्टर के आदेश का दिखने लगा असर

 

 

 

 

 

You Missed