14 May 2025, Wed
Breaking

निलंबित : पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज,भुंईयां सॉफ्टवेयर में बी-1 ऑनलाइन नहीं करने पर जिला कलेक्टर ने किया पटवारी को निलंबित

 

भूपेश टांडिया

 

रायपुर, 17 फरवरी 2021

कलेक्टर डाॅ एस.भारतीदासन ने जागेश्वर चंद्राकर पटवारी हल्का नं 59 ग्राम चंगोराभाठा, रायपुर को भुंईयां सॉफ्टवेयर में बी-1 ऑनलाईन नहीं किये जाने पर निलंबित किया है।

उल्लेखनीय हैं कि शिकायतकर्ता सुभ्रत गुप्ता ने शिकायत की थी कि पटवारी जागेश्वर चंद्राकर द्वारा उनकी 0.0083 हे0 जमीन खसरा नंबर 143/3 को भुईया सॉफ्टवेयर में बी-1 ऑनलाईन नहीं किया जा रहा है। इस शिकायत पर पटवारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

Share
पढ़ें   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय रायपुर दौरे के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : एम्स, NIT और IIT भिलाई के दीक्षांत समारोहों में शिरकत, पुरखौती मुक्तांगन में आदिवासी समुदाय से करेंगी मुलाकात

 

 

 

 

 

You Missed