दवा दुकान संचालकों एवं कर्मचारियों ने किया फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देने का मांग, राज्यपाल के माध्यम से PMO को सौंपा ज्ञापन

Latest रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 13 मई 2021

 

 

 

रायपुर ,अंतर्राष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्यपाल के माध्यम से पीएमओ में ज्ञापन पत्र प्रेषित कर यह मांग की गई है कि कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

अमित चौधरी

मरीज व उनके परिजन दवा दुकान में दवा लेने आ रहे हैं जिस कारण दवा व्यवसाई एवं कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं दवा दुकानदार प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए व्यवसाय के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कई केमिस्ट्री संक्रमित हो गए हैं और कई साथी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हमारे बीच नहीं रहे जिस कारण से दवा व्यवसाय और उनके परिवार मे भय का वातावरण बना हुआ है और वह सब इसी माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं।
रायपुर जिले से लगभग 60 से 70 प्रतिशत युवा दवा दुकानदार अपनी लगातार सेवाएं दे रहे हैं जिनका टीकाकरण होना बाकी है।
इन सभी विषयों को रखते हुए जल्द से जल्द मांग पूरी करने हेतु निवेदन किया गया है।

Share
पढ़ें   रामनवमी के दौरान भीषण हादसा : मंदिर की बावड़ी की छत धसी, 13 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया घटना पर दुःख