27 Apr 2025, Sun 2:29:27 AM
Breaking

CRIME न्यूज़ : भाई को थी पागलपन की बीमारी, बड़े भाई ने छोटे भाई को गला दबाकर मार डाला, पिता ने भी दिया साथ

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 13 मई 2021

बलौदाबाजार जिले में मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने महज 1 हफ्ते में ही सुलझा लिया  । दरअसल भाई के पागलपन से परेशान बड़े भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी । इस हत्या ने उसके पिता ने भी पूरा साथ दिया । दरअसल जानकारी के मुताबिक मृतक कमलेश मनहरे को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काट कर हत्या कर देने के संबंध में मर्ग क्रमांक 26/21 धारा 174 जा0फौ0 दर्ज कराया तथा गला कटने से मौत होना पाये जाने पर प्रथम दृष्टया हत्या होना पाये जाने पर थाना पलारी अपराध क्रमांक 198/2021 धारा 302,201 भादवि0 दर्ज कर तत्काल पुलिस अधीक्षक कल्याण ऐलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्ग दर्शन में तत्काल  उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल एवं थाना प्रभारी पलारी सी.आर. चन्द्रा व थाना पलारी के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा त्वरित विवेचना शुरू किया गया । मौके पर रायपुर से फोरेसिंक वैज्ञानिक डां.समीर कुर्रे एवं जिला बलौदाबाजार डॉग स्कावड टीम को मौके पर बुलाकर सुक्ष्म निरीक्षण किया गया। संदेह के दायरे में मृतक के पिता अमरसिंग मनहरे और बडे भाई जितेन्द्र मनहरे को लाकर लगातार पूछताछ किया जा रहा था जो गोल गोल जवाब दे रहे थे तत्पश्चात् मृतक की पत्नी ननकी मनहरे को हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो घटना का पर्दाफाश करते हुये बतायी कि वर्ष 2013 से ही कमलेश मनहरे को पागल पन का दौरा आता था तब घर वालों को मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर परेशान करता था। घटना दिनांक 05.05.2021 की रात जब अपने पति कमलेश और ससुर अमरसिंग के साथ घर कुसमी में थे तथा जेठ जितेन्द्र मनहरे सास रजवन्तीन व नंनद रानी परसाभदेर में थे । तभी कमलेश मनहरे को पागल पन का दौरा आया, उसी समय जितेन्द्र मनहरे फोन लगाकर पूछा ठीक हुआ कि नहीं दो-तीन बार पूछा ठीक नहीं होने पर करीब 11.00 बजे फोन आया तब अमरसिंग ने कमलेश की हत्या करने के लिये अपने बेटा जितेन्द्र मनहरे को बुलाया जो मोबाईल को परसाभदेर में छोडकर मोटर सायकल से घर आया और कमलेश मनहरे का गला दबाकर उसके पिता अमरसिंग और बडा भाई जितेन्द्र ने हत्या कर दिया और धारदार हसिया से गला काट दिये और आग जला कर खून को बहने से रोकने के लिये हल्का झुर (जला) दिये। उसके बाद लाश को सायकल से ले जाकर पहंदा पुल बन रहा वहां खेत में रख दिये और खून सने बोरी, साल और आरोपीगण द्वारा पहने कपडे जिसमें खून सना था लेकर शमशान घाट कुसमी में जला दिये और राख को तालाब में फेंक दिये। खून सने धमेला को धोकर घर में छिपा दिये, सायकल को पुराने घर में छिपा दिये और जिस हसिया से गला काटे थे उसे चौखडिया तालाब के पानी में फेंक दिये, सारे सबूतों को आरोपीगण के निशांनदेही पर जप्त कर लिया गया है। आरोपीयों को आज दिनांक 13.05.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

 

पढ़ें   मुंगेली में मिक्सबॉक्सिंग और सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का एक दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न, 100 से अधिक युवाओं ने सीखे आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीक

आरोपी :
1. जितेन्द्र मनहरे पिता अमरसिंग मनहरे उम्र 27 वर्ष साकिन कुसमी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार
2. अमरसिंग मनहरे पिता चेपटा मनहरे उम्र 50 वर्ष साकिन कुसमी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार

Share

 

 

 

 

 

You Missed