सड़क सुरक्षा : घायलों को आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए श्री मेडिशाइन के डॉक्टर हुए सम्मानित, डॉ सुशील शर्मा और डॉ राजेश जैन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

ENTERTAINMENT Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 19

फरवरी 2021

अन्तर्रविभागीय लीड एजेंसी छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा परिषद द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाता है । इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित जांच और उपचार के लिये डॉक्टरों का सम्मान भी किया जाता है। श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल के विख्यात ज्वांइट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील शर्मा व विख्यात न्यूरो सर्जन डॉक्टर राजेश जैन को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल को लगातार दूसरे वर्ष यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

 

 

 

अटल नगर नवा रायपुर स्थित अंतर्विभागीय लीड एजेंसी छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा परिषद द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है तथा इस दौरान इससे संबंधित सेवा देने वाली संस्थानों को सम्मानित किया जाता है। श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल को सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को आपातकलीन चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये यह सम्मान डॉ सुशील व डा राजेश जैन को एक समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मािनत किया गया। श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में घायलों के तत्काल इलाज के लिये विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा दक्ष स्टॉफ के ट्रामा यूनिट में 24 घंटे उपल्ध रहती है। इसी प्रकार से ट्रामा एमबुलेंस में डाक्टर व स्टॉफ हमेशा मुस्तैद रहता है ताकि घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार के साथ तत्काल अस्पताल लाया जाता हैं जिससे कि मरीज के इलाज जल्द प्रारंभ किया जा सके। हॉस्पिटल की ओर से ट्रामा एमबुलेंस नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

Share
पढ़ें   भानुप्रतापपुर उपचुनाव : टिकट की दावेदारी के बीच PCC चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान... कइयों की दावेदारी के बीच कहा-'किसे टिकट देंगे, ये तय करेगा....'