रविराज रजक
बेलगहना कोटा
कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा- मरवाही के जन चौपाल में ग्रामीणों ने की शिकायत , बेलगहना तहसील के ग्राम पंडरापथरा फ़र्जी आदिवासी बन सरपंच पद का लाभ ले रही महिला का जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर के जन चौपाल में की शिकायत। अनीश मरकाम, सुखनाथ पोर्ते व श्रवण कुमार पोर्ते ने जन चौपाल में शिकायत दर्ज कराया कि आदिवासी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित इस ग्राम पंचायत पंडरा पथरा में बहु बनकर आयी मरवाही ब्लॉक् के ग्राम गुल्लीडाँड़ की पूर्णिमा गंधर्व पति रामचंद्र गंधर्व द्वारा आदिवासी वर्ग के फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये सरपंच पद का लाभ ले रही है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक2662/ब121/14, 24 जुलाई2015 को बने इस जाति प्रमाण पत्र में गडवा जाति को आदिवासी बताया गया है। इसमे5 समर्थन में छत्तीसगढ़ शासन की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की अनुसूचि के क्रमांक -15 का हवाला दिया गया है।जबकि वास्तविकता यह है कि इस क्रमांक में गडवा नहीं बल्कि गडाबा व गडबा का उल्लेख है। लेकिन राजस्व अधिकारियों से सांठगांठ कर अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया गया है।
ग्रामीणों ने इस फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच कराकर इसे निरस्त करने व वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।