11 Apr 2025, Fri
Breaking

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित तथा इसे लगाने में घबराने की जरूरत नहीं-एसपी

घनश्याम सोनी

बलरामपुर, 24 फरवरी 2021

पुलिस अधिक्षक ने लगवाया कोरोना का टीका

 

कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में तीसरे चरण में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई है। जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगवाया। स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीनेशन सेंटर में पुलिस अधीक्षक के नाम व अन्य व्यक्तिगत जानकारी का सूची से मिलान कर फॉर्म भरा। तत्पश्चात प्रशिक्षित स्वास्थकर्मियों ने पुलिस अधिक्षक को वैक्सीन की जानकारी देकर टीका लगाया। इसके बाद उन्हें आधे घण्टे तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूर्णरूप से सुरक्षित है तथा इसे लगाने में घबराने की जरूरत नहीं है। अतः ऐसे कर्मचारी जिनका पंजीयन हो चुका है वे बिना डर-भय के वैक्सीन जरूर लगवायें और इसे प्रोत्साहित करें।

Share
पढ़ें   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी

 

 

 

 

 

You Missed