नाबालिग किशोरी को भगाने का मामला, साइबर सेल व पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर अपहृता को बरामद करते हुए आरोपी को भी किया गिरफ्तार

CRIME Exclusive Latest बड़ी ख़बर बलरामपुर सरगुजा सम्भाग

घनश्याम सोनी

बलरामपुर, 24 फरवरी 2021

बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए किशोरी को भी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है.

 

 

 

दरअसल पुलिस को 22 फरवरी को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया है ..राजपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर इसे विवेचना में लिया.. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना से तत्काल पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया.
सरगुजा रेंज आईजी आरपी साय, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के मार्गदर्शन व एसडीओपी मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह ने राजपुर थाना और साइबर सेल की टीम का संयुक्त गठन किया और मामले में त्वरित निराकरण करने हेतु उन्हें निर्देश दिए जिसके बाद टीम तत्काल लटोरी जाकर आरोपी को पकड़ने में सफल हुई ..पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

यह रहे सक्रिय-
इस पूरे मामले में उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी ,प्रधान आरक्षक देव कुमार कुजूर, आरक्षक राजेश तिर्की, लखेश्वर पैकरा, राजकिशोर पैकरा (साइबर सेल बलरामपुर ),महिला आरक्षक अनूपमा कुजूर सक्रिय रहे ।

Share
पढ़ें   काम की ख़बर…किसी को आये अटैक, तो क्या करें? बतायेंगे डॉक्टर्स, रायपुर प्रेस क्लब में CPR डेमोस्ट्रेशन अवेयरनेस कल