अच्छी खबर : चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार में डॉक्टरों ने दिया फिर से बड़े ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम, महिला के पेट से निकाला गया 5किलो वजनी और 23सेमी लंबा,13सेमी चौड़ा गोला

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाज़ार, 25 फरवरी 2021

बलौदाबाजार जिले के चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल बलौदाबाजार में डॉक्टरों के टीम ने फिर से एक बार बड़ा कमाल किया है ।
दरअसल चंदा देवी तिवारी हास्पिटल मे पिछले दिनों ग्राम मटिया की रहने वाली महिला नंदकुमारी के पेट का आपरेशन कर चिकित्सकों द्वारा लगभग साढे पांच किलो वजनी और 23सेमी लंबा और 13सेमी चौडा गोला निकाला गया। महिला विगत दो माह से पेट मे दर्द एवं भारीपन से परेशान थी जिसे देखते हुए महिला के परिजनों द्वारा उसे बलौदाबाजार के निजी डायग्नॉस्टिक सेंटर मे सोनोग्राफी करके ओवेरियन शिष्ट होना बताया गया मरीज के परिजन उसे रायपुर के दो-तीन बड़े अस्पतालों मे ले गए जहां बिमारी को जटिल और जान का खतरा होने की आशंका चिकित्सकों द्वारा व्यक्त की गई जिससे परेशान होकर परिजन महिला को घर ले आए जहाँ किसी परिचित द्वारा उसे चंदा देवी तिवारी हास्पिटल बलौदाबाजार मे दिखाने की सलाह दी गई।

 

 

मरीज के परिजन सभी रिपोर्ट के साथ अस्पताल के संचालक और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. नितिन तिवारी से मिले।मरीज के बीमारी की गम्भीरता और उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए तुरंत आयुष्मान योजना से डॉ. नितिन तिवारी आपरेशन को तैयार हो गए और आपरेशन बड़ा होने की वजह से दुसरे दिन पूरी जांच एवं तैयारी के साथ महिला का सघन आपरेशन वरिष्ठ सर्जन डा.प्रमोद तिवारी की देखरेख मे लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ नितिन तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा गीतिका शंकर तिवारी, निश्चेतना विशेषज्ञ डा योगेन्द्र पहारे एवं चंदा देवी तिवारी हास्पिटल की टीम द्वारा सफल आपरेशन किया गया। मरीज अब पूर्णत: राहत महसूस कर रही है। ज्ञात हो की जिले के एकमात्र सुपर स्पेशलिटी 80बिस्तर चंदा देवी तिवारी हास्पिटल बलौदाबाजार मे मरीजों को कम खर्च एवं सभी सरकारी योजनाओं के साथ सभी सुविधाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Share
पढ़ें   बरसात के मौसम में बीमारियों से रहें सावधान मच्छर व जल जनित रोगों की बढ़ जाती है संभावना : टाइफाइड, डायरिया, डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जनता से सावधानी बरतने की अपील