11 Apr 2025, Fri 9:39:32 PM
Breaking

CG की 4 स्टील कंपनियों को NHAI का नोटिस,  गुणवत्ता मानकों के तहत मटेरियल सप्लाई नहीं करने पर मांगा जवाब

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 जून 2024

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देशभर की 11 कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इनमें छत्तीसगढ़ की चार कंपनियां भी हैं। छत्तीसगढ़ की चार बड़ी कंपनियों श्री बजरंग पॉवर एंड इस्पात रायपुर, हीरा स्टील रायपुर, श्री नाकोड़ा रायपुर और एमएसपी स्टील एंड पॉवर को नोटिस जारी किया गया है।एनएचएआई के सड़क निर्माण के अलग-अलग प्रोजेक्ट में इन कंपनियों ने स्टील मटेरियल सप्लाई किया था। ये मटेरियल गुणवत्ता मानकों के तहत नहीं हैं, जिसे लेकर अथॉरिटी की तरफ से कंपनियों को शो कॉज नोटिस भेजा गया है। 15 दिन में इन सभी कंपनियों को जवाब देना होगा। नोटिस में अथॉरिटी की तरफ से लिखा गया है कि आपके इन गुणवत्ताहीन मटेरियल सप्लाई करने पर क्यों न आपके फर्म को सप्लाई के मिले अधिकार को सस्पेंड कर दिया जाए?

 

NHAI ने एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) से मान्यता प्राप्त लैब में टेस्ट कराया था। इसे थर्ड पार्टी टेस्ट कहा जाता है। लैब में मटेरियल का कैमिकल कंपोजिशन टेस्ट किया गया, जो मानकों के तहत नहीं पाया गया। लैब की रिपोर्ट के आधार पर ही अथॉरिटी ने शो कॉज नोटिस का कदम उठाया है। कंपनियों को नोटिस अथॉरिटी के 12 दिसंबर 2023 के सर्कुलर NHAI/TIC/PQ/2012-13/424 में दिए गए शर्तों के आधार पर दिया गया है।

श्री बजरंग पॉवर एंड इस्पात से गोयल टीएमटी, हीरा स्टील ने कोर टीएमटी, नाकोड़ा टीएमटी और एमएसपी स्टील ब्रांड की सप्लाई अलग-अलग प्रोजेक्ट में की गई थी। मटेरियल के सैंपल थर्ड पार्टी टेस्ट में फेल हो गए, जिसके बाद अथॉरिटी ने नोटिस जारी किया है। TRP के पास नोटिस की कॉपी है। ये सभी कंपनी के एनएचएआई के प्रोडक्ट-मटेरियल सप्लाई की लिस्ट में इम्पैनल हैं।

पढ़ें   स्वामी आत्मानंद स्कूल के लोकार्पण के बाद बच्चों से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री CM बघेल, चाइनीज चेकर में मुख्यमंत्री ने चली चाल तो छात्र ने बाजी करायी ड्रा

एनएचएआई के नोटिस के तहत श्री बजरंग पॉवर एंड इस्पात कंपनी को महाराष्ट्र के भंडारा में एनएच 53 में वेनगंगा ब्रिज और भंडारा बाईपास में चल रहे सिक्स 6 रोड के काम में टीएमटी सप्लाई का काम मिला था। कंपनी ने गोयल टीएमटी ब्रांड की सप्लाई की थी। बजरंग पॉवर के अलावा हीरा स्टील को मध्यप्रदेश में भोपाल-सागर के बीच बरखेड़ी से गडपहारा में 4 लेन एनएच 146 में टीएमटी सप्लाई का काम मिला था। इसी तरह नाकोड़ा इस्पात को तमिलनाडु के एनएच 45 सी के निर्माण के लिए टीएमटी बार सप्लाई करना था। रायगढ़ की एमएसपी स्टील को कर्नाटका एनएखच 169 के तहत भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए टीएमटी सप्लाई का काम मिला था। इस सप्लाई को कंपनियों ने पूरा किया, लेकिन गुणवत्ता युक्त मटेरियल सप्लाई करने की जगह गुणवत्ताहीन प्रोडक्ट सप्लाई की गई। इसलिए मटेरियल टेस्ट में फेल हो गए।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed