15 May 2025, Thu 1:09:19 PM
Breaking

CG विधानसभा का मानसून सत्र : 22 जुलाई से होगा शुरू;  अधिसूचना जारी, इन मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 जून 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र अगले महीने शुरू होगा। यह सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान कुल 5 बैठकें होगी। मानसून सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है।

विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा की ओर से अधिसूचना में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधान सभा का तृतीय सत्र सोमवार, 22 जुलाई, 2024 से प्रारंभ होकर शुक्रवार, 26 जुलाई, 2024 तक रहेगा। इस सत्र में कुल 05 बैठकें होंगी।इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

 



इन मु्द्दों पर हो सकती है चर्चा

इस सत्र में साय सरकार बजट के कई प्रविधानों को लागू करने की घोषणा कर सकती है, जिसमें अधोसंरचना विकास से लेकर सरकारी विभागों में भर्तियां आदि शामिल हैं। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में विभिन्न घोटालों को लेकर बनी जांच समितियों की कार्यवाही व रिपोर्ट पर भी इस सत्र में चर्चा हो सकती है। इस मानसून सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों पर निर्णय ले सकती है, जिसमें मतांतरण कानून, नक्सलवाद पुर्नवास नीति संशोधन विधेयक आदि शामिल हैं।

Share
पढ़ें   पूर्व सीएमएचओ सहित 3 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायतकर्मचारी ने कहा 93 किमी दूर ट्रांसफर किया, अब वेतन भी नहीं दे रहे, जांच के लिए पहुंची पुलिस

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed