प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाज़ार, 26 फरवरी 2021
बलौदाबाजार नगर के लवन रोड स्थित सेक्रेड हार्ट इंग्लिश मिडियम स्कूल मे दो दिन पूर्व हुए कक्षा 9वी के हिन्दी के प्रश्न पत्र मे एक प्रश्न को लेकर धार्मिक भावनाओ एवं सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के विरुद्ध जातीय भेदभाव उत्पन्न करने को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल एवं सर्व हिंदू समाज ने स्कूल प्रबंधन से मुलाकात कर ओसवाल पब्लिशर एवं उक्त गद्यांश के लेखक की किताबें प्रतिबंधित करने और किसी भी जातीय, धर्म की भावनाएं आहत ना हो और छात्रों को गलत जानकारी ना दी जाए तथा दुबारा ऐसा ना हो इसकी समझाइश देते हुए ज्ञापन सौंपा ।
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा की ओसवाल पब्लिशर आगरा और इस किताब के लेखक के विरुद्ध राष्ट्र एवं समाज के हित मे प्रतिबंध लगाया जाए और साथ ही ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की जाए जहां शिक्षा के माध्यम से सामाजिक द्वेष उत्पन्न किया जा रहा है या किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं । ज्ञापन की प्रति मानव संसाधन मंत्रालय, उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष छत्तीसगढ, डायरेक्टर ICSE बोर्ड, ओसवाल पब्लिशर आगरा को भी भेजी जा रही है और साथ ही विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार और छत्तीसगढ सरकार से ऐसे मुद्दों पर हस्तक्षेप करने का आग्रह भी किया है ।
विरोध प्रदर्शन करने वालों मे बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद जिलाअध्यक्ष सुशील भुषाणिया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, बजरंगदल जिला प्रभारी हेमंत वर्मा, जिला संयोजक रवि वर्मा, जिला सहसंयोजक वासुदेव ठाकुर, भवानी ठाकुर, अश्विनी चंद्राकर,आदित्य बाजपेयी, शालिन साहू, खिलावन पटेल, दुर्गेश साहू, अधिवक्ता भास्कर साहू, कमल भारद्वाज,विकास तिवारी, थानेश्वर त्रिवेदी, प्रमोद ध्रुव,मोहन गुप्ता तथा भारी संख्या मे हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।