2 Apr 2025, Wed 10:09:16 PM
Breaking

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने शंकरगढ़ थाने का किया निरीक्षण…थानेदार से की बातचीत,जनता के हित में कही यह बात

बलरामपुर, 28 फरवरी 2021

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने आज शंकरगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया ।थाने के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने शंकरगढ़ थाना प्रभारी उमेश बघेल से कई मुद्दों पर बातचीत करके उन्हें जनता के हित में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए ।पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा की जनता और पुलिस के बीच के संबंध को मधुर बनाया जाए इसके लिए सामुदायिक पुलिसिंग का आयोजन अलग-अलग गांव में लगातार किया जाए ।इसके साथ ही पुलिस की कोशिश यह रहे कि किसी गांव से समस्या आती है तो पुलिस जनता के बीच पहुंचे ना कि जनता पुलिस के पास आए ..उन्होंने कहा दिशानिर्देश देते हुए कहा कि आने वाले समय में पुलिस गांव-गांव में लोक कला को निखारने की कोशिश करते हुए लोक साहित्य मंच के तहत कार्यक्रम का आयोजन कराए ।

 

जिससे लोगों की कलाएं सामने आएगी और पुलिस और जनता के बीच जो व्यवहार है वह और भी मजबूर व मधुर होगा.. इसी तरह कई अन्य मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की विशेष रूप से उनका फोकस यह था कि क्षेत्र में अपराध में कमी आए और पुलिस और जनता के बीच जो व्यवहार है उसे मधुर करने का प्रयास किया जाए ।

Share
पढ़ें   उत्तराखंड भूस्खलन : सकुशल लौट रहे हैं छत्तीसगढ़ के यात्री...सांसद विजय बघेल ने यात्रियों से की मुलाकात... कुशलक्षेम पूछा, राहत से यात्रियों के चेहरे खिले

 

 

 

 

 

You Missed