वाह ! सरकार : राज्य की कांग्रेस सरकार ने महज 1 साल में विज्ञापन में खर्च किये 1 अरब 72 करोड़ से अधिक की राशि, पढ़ें फिजूलखर्ची की बात न करने वाली सरकार ने कितना किया चेहरा चमकाने के नाम पर खर्च

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर रायपुर

 

प्रमोद मिश्रा

 

 

रायपुर, 03 मार्च 2021

छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो कहा गया था कि फिजूलखर्ची बिल्कुल भी नहीं की जाएगी लेकिन अब इस बात पर बीजेपी प्रश्नचिह्न लगा रही है..? दरअसल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के विधायक धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल से यह सवाल पूछा कि 1 साल में (1जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2021 तक छत्तीसगढ़ सरकार ने विज्ञापन पर कितना पैसा खर्च किया है । जब सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया तो आंकड़े चौंकाने वाले थे । दरअसल छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई वाले कांग्रेस की सरकार ने महज 1 साल में एक अरब 72 करोड़ 27 लाख 42 हज़ार विज्ञापन में या यूं कहें सरकार का चेहरा चमकाने में खर्च कर दिए ।इस विषय को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा है कि आखिर फिजूलखर्ची की बात ना करने वाली सरकार ने 1 साल में कितना पैसा खर्चा क्यों कर दिया । आपको बताते चले की अगर इन आंकड़ों की गहराई पर जाएं तो आप आएंगे कि 1 दिन में ही ₹4719 रुपये के लगभग विज्ञापन में खर्च किए है ।

आपको बताते चले कि राज्य में वित्त विभाग ने अभी नई भर्तियों पर वित्त विभाग से अनुमति लिए बिना भर्ती करने पर रोक लगाई है । साथ ही भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने सरकार बनने के बाद लगभग 36 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है ।

 

कोरोना काल मे इतना खर्च

एक तरफ कोरोना में पूरे दुनिया के साथ भारत में भी आंशिक वैश्विक मंदी की बात कही जा रही थी और तमाम विकास कार्यों में इसका असर राज्य में भी देखा जा रहा था ।बावजूद इसके इस विषम परिस्थिति में भी कांग्रेस की सरकार ने अपना चेहरा चमकाने के लिए इतनी राशि खर्च कर दी । आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही सचिव संघ के साथ अन्य संगठनों ने राज्य के जीएसटी मंत्री टी एस सिंहदेव से मुलाकात की थी और उनसे अपनी मांग पूरी करने की अपील की थी  । लेकिन मंत्री टी एस सिंहदेव ने लोगों से साफ कहा था कि अभी सरकार के पास पैसा नहीं है , ऐसे में उनकी मांगे पूरी नहीं की जा सकती । ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि एक तरफ प्रदेश के ही मंत्री टी एस सिंहदेव कहते हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है…..तो फिर आखिर इतना अधिक खर्च करने की क्या आवश्यकता सरकार को क्यो आन पड़ी…

पढ़ें   CG वैद्य गिरफ्तार : संतान की चाहत में महिला पहुँची वैद्य के पास, वैद्य नशीली दवाईयां देकर करता रहा दुष्कर्म, वैद्य पुलिस के शिकंजे में

 

Share