13 May 2025, Tue 1:59:15 AM
Breaking

BREAKING : इस क्षेत्र में पहुँचे हांथीयों के दल ने मचाया हड़कंप, क्षेत्र में दहशत का माहौल, आसपास के गांवों में हाई अलर्ट हुआ जारी

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 5 मार्च 2021

 

धमतरी गंगरेल गार्डन के बाद एक बार फिर हाथियों ने मगरलोड ब्लॉक के खिसोरा,डूमरपाली, नारधा, इन गांव में दस्तक दे दिया है।जानकारी के अनुसार हाथी सुबह के समय डूमरपाली के नर्सरी में देखा गया है ,बताया जा रहा है कि दो दंतैल हाथी एक साथ है। यह खबर फैलते ही गांव तथा इस क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आस-पास के गांव मूनयादी कर अलर्ट जारी कर दिया गया है।मौके पर वनविभाग,एवं पुलिस विभाग की टीम लगी हुई है।

Share
पढ़ें   भूपेश बघेल समझ लें, सुरक्षा बलों के शौर्य पर सवाल बर्दाश्त नहीं: उपमुख्यमंत्री अरुण साव

 

 

 

 

 

You Missed