24घण्टे में पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर का जाल…शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की खेत में हुई थी लाश बरामद,हत्या का कारण बनी ये बात..

Latest बलरामपुर

 

घनश्याम सोनी

 

 

 

बलरामपुर 6 मार्च 2021

 

बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने में सफलता हासिल की है..दरअसल 3 मार्च को एक युवक की लाश पुलिस को दुर्गापुर के खेत में बरामद हुई थी ..युवक की पहचान भजन राम पिता भगड़ू राम निवासी पहरी के रूप में हुई थी ..पुलिस इस मामले को शुरू से ही मर्डर से जोड़कर मामले की विवेचना में जुट चुके थी..तभी दुर्गापुर के एक संदेही पर पुलिस को शक हुआ.

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के निर्देश व एसडीओपी कुसमी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में शंकरगढ़ थाना प्रभारी उमेश बघेल ने टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ शुरू की..पुलिस को दुर्गापुर निवासी 48 वर्षीय बहादुर राम पैकरा पर शक हुआ पुलिस ने कड़ाई से उससे जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि जो मृतक था वह शराब के नशे में आकर उससे लड़ाई झगड़ा करने लगा तभी उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और इसी दोनों पक्ष में हुए मारपीट के बाद जो मृतक है उसकी मौत हो गई..आरोपी ने कहा कि उसे जान से मारने के उद्देश्य से उसने उसके साथ मारपीट नहीं की लेकिन उसकी जान चली गई..पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है..24घण्टे के भीतर पुलिस को इस मामले में सफलता प्राप्त हुई.

कार्यवाही में रहे सक्रिय:-
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उमेश बघेल,उप निरीक्षक संपत पोटाई,प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह,गोपालराम ,आरक्षक रूपेश कुमार गुप्ता, नरेंद्र कश्यप ,राम नरेश यादव ,लखेश्वर टोप्पो व आनंद पैकरा सक्रिय रहे.

Share
पढ़ें   CBSE EXAME APPLICATION : CBSE शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन के लिए बढ़ा दी गयी है तारीख...अक्टूबर में इस तारीख तक अब किया जा सकता है आवेदन