अब हर गाँव के लोगों को मिलेगी पानी की समस्या से निजात, संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने हर झंडी दिखाकर किया जल जीवन मिशन के रथ को रवाना

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 मार्च 2021

गाँवों में लोगों को पानी की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाला है । दरअसल सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन की शुरुआत आज हो गई है । संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने हरी झंडी दिखाकर जल जीवन मिशन के रथ को रवाना किया है ।

 

 

 

संसदीय सचिव के साथ जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी मे नगर पंचायत कसडोल से जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जल जीवन मिशन योजना के तहत जागरूकता रथ के द्वारा एक सप्ताह तक जिले के सभी विकासखंड अंतर्गत गांवों में जाकर लोगों को जल को घरों तक पहुचाने एवं जल का संरक्षण करने के तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा । जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है। जल जीवन मिशन का उद्देश्य प्रति ब्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल उपलब्धता कि योजना बनाना, नए पेय जल स्त्रोतों का विकास एवं मौजूदा स्त्रोतों का सुधार, उचित तकनीकों द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालन हेतु हितग्रहियों के संख्या में वृद्धि करना, नल जल योजना के संचालन हेतु पेयजल उपसमिति का गठन करने है। जल जीवन मिशन पाइप लाइन की मदद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अभियान है।

इस अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉको में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाया जाएगा। इसकी शुरूआत जागरूकता रथ की रवानगी के साथ की गई है। इस जागरूकता रथ के माध्यम से 13 मार्च तक ब्लॉक के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर जल जीवन मिशन के विषय में लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही जल जीवन मिशन के अन्य कार्य जल संचयन, भूजलपुनर्भरण, पानी का पुन:चक्रण, जल प्रबंधन, जल गुणवत्ता निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव में समुदाय और विशेष कर महिलाओं, स्वयं सहायता समूह सहभागिता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

पढ़ें   फिल्म 'आर्टिकल 370' CG में टैक्स फ्री : CM विष्णुदेव साय ने पत्नी के साथ देखी फिल्म, टैक्स फ्री करने की CM ने की घोषणा

इस मौके पर नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, ऋत्विक मिश्रा उपाध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, मानस पांडे जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलौदाबाजार, रामप्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, विकास यादव पार्षद, सेवती कैवर्त्य पार्षद, ललिता यादव महिला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, नीरेंद्र क्षत्रिय,विमल अजय, चंदन साहू, हरिराम कैवर्त्य, सोमू तिवारी, ईश्वर यादव, मितेश चौहान, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री मनोज दाखोडे , सब इंजीनियर सुदर्शन सिंह जी, एवं विभाग से मेकेनिक स्टाफ मौजूद रहे।

Share