प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 10 अप्रैल 2025
मुख्यमंत्री 10 अप्रैल को धमतरी और महासमुंद जिलों के दौरे पर रहेंगे। वे नव-निर्वाचित आदिवासी जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में भाग लेंगे और कंवर पैंकरा महासभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर 12:20 बजे रायपुर स्थित निवास से रवाना होगा। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर द्वारा धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के परसवानी पहुंचेंगे और वहाँ से कार द्वारा रांकाडीह स्थित मधुबन धाम पहुँचेंगे।
दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक मधुबन धाम में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री विशेष रूप से शामिल होंगे। इसी मंच पर कंवर पैंकरा महासभा का आयोजन भी प्रस्तावित है।
इसके बाद मुख्यमंत्री महासमुंद जिले के खल्लारी गाँव पहुँचेंगे, जहाँ वे कंवर पैंकरा समाज महासभा खल्लारी राज को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम शाम 3:45 बजे से 4:45 बजे तक चलेगा।
मुख्यमंत्री का रायपुर वापसी का समय शाम 5:20 बजे निर्धारित है।