अच्छी खबर : महिला दिवस के मौके पर यहां के तकनीकी सहायक इंजीनियर ने लगाया महिलाओं के लिए चौपाल, महिलाओं को मास्क वितरण कर खिलाया उनको मिठाई

Latest

केशव साहू

बसना 8 मार्च 2021

 

 

 

तकनीकी सहायक इंजीनियर अमिश डहरिया ने सबसे पहले मनरेगा की जानकारी तेरे हुए बताया की सरकार सभी को रोज़गार देने के लिया मनरेगा योजना चला रही हैं वही मनरेगा के काम के पैसे को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सभी अपने अपने बैंक खाते को हमेशा चालू रखे। बता दे कि उनके प्रभार के 8 ग्राम पंचायतो में सिर्फ एक ही रोजगार सहायक है जिससे काम करवाने में परेशानी तो आती है पर सरपंच सचिव और आम जन के सहयोग लोगो को रोजगार देने में सफल हो पाते है। इसके साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं को मास्क वितरण कर कोरोना से बचने की जानकारी दी और मिठाई भी खिलाई।

ज्ञात हो की इससे पहले भी तकनीकी सहायक इंजीनियर अमिश डहरिया टीवी और समाचार पत्रों में सुर्ख़ियाँ बटोर चुके है । आप को बता दे की उन्होंने अपनी बारात Jcb से निकाली थी ,और बिना दहेज लियें शादी कर युवाओं के लिए मिशाल पेस कर चुके है । पूर्व में भी इंजीनियर डहरिया पेंटर के लेट लतीफी करने पर ख़ुद हीं सूचना पटल पर पुट्टी करते नज़र आ चुके है। महासमुद सहित पूरे प्रदेश में इंजीनियर डहरिया चर्चा का विषय बन गये है और आप इन्हें गूगल पर भी सर्च (Amish Dahariya)कर के देख सकते हैं , वर्तमान में इंजीनियर अमिष डहरिया जनपद पंचायत बसना में पदस्त हैं उन्होंने सिविल से MTech व फाइनेंस से MBA की पढ़ाई की हैं, वही पत्नी सरकारी बैंक में मेनेजर तथा पिता सरकारी स्कूल में हेडमास्टर हैं ।
इस सम्मान कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि गंगाराम साहू पंच टुकेश्वर सहित बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित रही ।

Share
पढ़ें   CG BREAKING : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पहुंचे दिल्ली से राजधानी रायपुर.. शिक्षा मंत्री के स्कूल खोले जाने वाले बयान का दिया जवाब