INTERNATIONAL WOMEN’S DAY पर महिला पुलिस अधिकारियों को बलरामपुर पुलिस ने किया सम्मानित,इस तरह की रही तैयारियां..पुलिस कप्तान ने सिल्वर पदक विजेता को दी शुभकामनाएं

Latest बलरामपुर

घनश्याम सोनी बलरामपुर

 

 

 

 

8 मार्च यानी आज INTERNATIONAL WOMEN’S DAY पर महिला पुलिस अधिकारियों को बलरामपुर पुलिस ने सम्मानित किया.. अलग-अलग थानों में पदस्थ महिला पुलिसकर्मियों को थाने के प्रभारी सहित अन्य स्टाफ ने आज सम्मानित करते हुए इंटरनेशनल वूमेंस डे की शुभकामनाएं दी …इस सम्मान कार्यक्रम को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अलग-अलग थानों में अलग-अलग तैयारियां देखने को मिली ..पुलिस कप्तान ने स्वयं आज महिलाओं द्वारा निकाले गए हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाई साथ ही सिल्वर पदक विजेता करिश्मा यादव को उन्होंने रायपुर में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में शामिल होने पर शुभकामनाएं प्रदान की.

कुसमी थाने में आज एसडीओपी मनोज तिर्की के नेतृत्व में यहां पदस्थ महिला अधिकारियों को सम्मानित किया गया..

सामरी थाने में नक्सल ऑपरेशन प्रमुख डिके सिंह के नेतृत्व में स्कूल की प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया..

कोरन्धा पुलिस ने गांव की बुजुर्ग महिलाओं को साड़ियां बांटकर सम्मानित किया..


शंकरगढ़ पुलिस ने थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मीयों को आज सम्मानित करते हुए उन्हें भेंट प्रदान किया.

 


इसी तरह अलग अलग थाने में आज महिला पुलिस अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया.

Share
पढ़ें   CG में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी : CM की घोषणा के बाद थोड़ी देर में टॉपर करेंगे हेलीकॉप्टर की सवारी, प्रावीण्य सूची में नाम बनाने वाले 125 विद्यार्थी करेंगे हेलीकॉप्टर में यात्रा