युवा मोर्चा अध्यक्ष नहीं बल्कि भाजपा का संस्कार बोल रहा है..युवा अपनी शक्ति का प्रयोग समाज के रचनात्मक निर्माण में करें -: सुनील सिंह प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी बलरामपुर

Latest छत्तीसगढ़ बलरामपुर सरगुजा सम्भाग

घनश्याम सोनी

बलरामपुर 13 मार्च 2021

 

 

 

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकेश साहू द्वारा कांग्रेसियों को लेकर किए गए टिप्पणी के बाद जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसे अशोभनीय करार दिया है..जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि… युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकेश साहू ने राजपुर प्रवास के दौरान अपने उद्बोधन में जिस तरह के अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है वह निहायत घटिया निंदनीय है लोकतंत्र में ऐसी भाषा से विरोध बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

अशोभनीय भाषा भाजपा के संस्कार में:-

आगे सुनील सिंह ने कहा है वस्तुतः विकेश साहू ने जिस भाषा का प्रयोग किया है वह भाजपा के संस्कार में है और विकेश साहू भी वही भाषा बोल रहे हैं..भारतीय जनता पार्टी ने जो संस्कार अपने युवाओं को दिए हैं और जो दायित्व दिया है उसे वे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.. इससे पहले राजधानी में भी भाजपा के कुछ बड़े नेताओं ने ऐसे ही अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था. कांग्रेस वह दल है इसने अंग्रेजों के विरोध में भी अहिंसात्मक तरीके से अपनी बात रखी थी और विकेश साहु जैसे युवा दमनकारी नीतियों के प्रबल समर्थक हैं इसलिए ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं…6 महीने में जिस तरह से कांग्रेसियों के साथ मारपीट करने के लिए तैयारी कर उतरने की बात की जा रही है उससे साफ और स्पष्ट है कि सत्ता के लिए किस तरह से भाजपाई लालायित हैं और जिस तरह से 15 वर्षों में इन्होंने समूचे छत्तीसगढ़ को ऐसा वातावरण दिया है जहां सिर्फ लूट मारपीट बलात्कार और बर्बरता ही दिखाई देती है जिस पर काबू पाने के लिए पिछले दो सालों से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल और पूरा मंत्रिमंडल प्रयासरत है वहां ऐसे लोगों को खड़े होने आम जनता नहीं देगी क्योंकि इनके करतूतों से छत्तीसगढ़ की आम जनता त्रस्त हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा और उसकी युवा मोर्चा या उनके अनुषांगिक संगठन यदि कुछ करना चाहते हैं तो समाज में रचनात्मक कार्य करें, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना छोड़ें और कांग्रेसियों को निपटाने की मंसूबे को न पालें अन्यथा भाजपा का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और कांग्रेस चाहती है छत्तीसगढ़ में मजबूत विपक्ष हो ताकि छत्तीसगढ़ के आम जनमानस का भला हो कांग्रेस विकेश साहू जैसे भाजपाइयों के विचारधारा की समर्थक लोगों का कभी समर्थन नहीं करती क्योंकि यह सब लोग आर एस एस की वही भाषा बोल रहे हैं जिस मार्ग पर कभी गोडसे चले थे, कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा की लड़ाई है
भाजपा और उनके अनुषांगिक संगठन कभी यह मंसूबा ना पाले कि कांग्रेस कभी समाप्त होगी और लाठी और डंडों के ताकत से कांग्रेसी विचारधारा के लोगों को कभी नहीं झुकाया जा सकता।
उपर्युक्त कही गई सभी बातें जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर के प्रवक्ता सुनील सिंह ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया को बताया है.

Share
पढ़ें   CM की भेंट-मुलाकात : कसडोल विधानसभा में 22 को ग्रामीणों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं की CM लेंगे जानकारी, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात