भोरमदेव मंदिर के विकास व पर्यटन को बढ़ावा देने लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने सदन में रखी अपनी बात, 11वीं शताब्दी में नागवंशी राजा ने बनवाई है यह मंदिर

Latest

गिरीश शर्मा

खैरागढ़  19 मार्च 2021

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहे जाने वाले भोरमदेव मंदिर के समुचित विकास किए जाने व पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने लोकसभा में की सांसद ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए छत्तीसगढ़ के खुजराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर वह स्थल की महत्ता बताई उन्होंने बताया कि भोरमदेव मंदिर के चारों ओर मैकल पर्वत समूह है इनके मध्य हरी-भरी घाटी में यहां मंदिर है मंदिर के सामने एक सुंदर तलाब भी है इस मंदिर की बनावट खुजराहो और कोणार्क के मंदिर के समान हैं जिसके कारण इस मंदिर को छत्तीसगढ़ का खुजराहो भी कहते हैं यह मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है इस मंदिर को 11वीं शताब्दी में नागवंशी राजा गोपाल देव ने बनवाया था। उन्होंने कहा कि भोरमदेव एक सुप्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल है सांसद ने लोकसभा में भोरमदेव को डोगरगढ़ के लिए स्वीकृत प्रसाद योजना अंतर्गत शामिल करने की मांग केंद्रीय पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल के समक्ष रखें ताकि भोरमदेव का विकास हो सके वह पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

सांसद ने भोरमदेव में तालाब सौंदर्यीकरण सर्व सुविधा युक्त सुलभ शौचालय कार्यक्रम आयोजन के लिए बढ़ावा आकर्षक सांस्कृतिक मंच पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था गार्डन का जीर्णोद्धार आधुनिक तरीके की वोटिंग तलाब के लिए भोरमदेव मार्ग में पर्याप्त लाइटिंग रोड आदि विषय को लेकर स्वीकृति देने की मांग की है।

Share
पढ़ें   Video Breaking : रावण दहन कार्यक्रम में जमकर परोसी गई अश्लीलता...सरकारी अधिकारी कर्मचारियों ने जमकर उड़ाए नोट...पुलिसकर्मी मंच में बैठकर अश्लील नृत्य देखते रहे