4 Apr 2025, Fri 9:23:12 AM
Breaking

पीएससी में लापरवाही के खिलाफ भाजयुमो ने बलरामपुर में भी चलाया महा हस्ताक्षर अभियान…महाविद्यालय जाकर छात्र-छात्राओं का मांगा सपोर्ट

 

घनश्याम सोनी

 

बलरामपुर 19 मार्च 2021

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला बलरामपुर के राजपुर मण्डल में PSC ( लोक सेवा आयोग) में व्याप्त अनमियताओं को लेकर प्रदेशव्यापी तीन दिवसीय महाहस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम (18 मार्च से 20 मार्च) के तहत आज अभियान के द्वितीय दिवस पर शासकीय महाविद्यालय राजपुर के कैंपस के बाहर समस्त छात्र ,छात्रों के मध्य कैंपनिग कर समस्त छात्र छात्रों को कांग्रेस सरकार में जो लोक सेवा आयोग (PSC) की जो दुर्दशा हुई है उससे अवगत कराते हुए व उक्त महत्वपूर्ण 10 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र छात्रों ने हस्ताक्षर कर युवा मोर्चा के इस अभियान का पूर्ण समर्थन किया।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भण्डारपुरी धाम में सतनामी समाज के गुरुगद्दी आसन के दर्शन कर पूजा-अर्चना की, प्रदेश की खुशहाली और सामाजिक समरसता की कामना की