13 May 2025, Tue 2:44:38 PM
Breaking

गुणवत्ताविहीन सड़क : पंडरिया बजाग मार्ग की गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कार्य पर लगी रोक, लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कलेक्टर को लिखा पत्र

गिरीश शर्मा

खैरागढ़ 20 मार्च 2021

 

 

कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक अंतर्गत निर्माणाधीन पंडरिया बजाग मार्ग की गुणवत्ता हीन निर्माण पर रोक लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराने को लेकर सांसद संतोष पांडे ने कलेक्टर को पत्र लिखा है मिली जानकारी अनुसार विगत दिनों सांसद संतोष पांडे पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुई- कुकदुर व छिंदीडीह प्रवास पर गए थे इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पंडरिया बजाग मार्ग की गुणवत्ता को लेकर सांसद से शिकायत की ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का गुणवत्ता हीन निर्माण कराया जा रहा है जबकि यह मुख्य व महत्वपूर्ण मार्ग है यह हमारे छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश राज्य को जोड़ती है इस मार्ग से पंडरिया ब्लाक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में निवासरत लोग आवागमन करते हैं क्षेत्र के लोग लंबे अरसे से उक्त मार्ग में सड़क निर्माण कराने की मांग करते आ रहे थे यदि सड़क का गुणवत्ता हीन निर्माण किया गया और इसके चलते सड़क जल्दी खराब हो गई तो ऐसी स्थिति में राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों की शिकायत के बाद सांसद पांडे ने उक्त सड़क निर्माण कार्य व गुणवत्ता का अवलोकन किया सड़क के निर्माण व गुणवत्ता में खामियां नजर आई
सांसद पांडे ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण पर शीघ्र रोक लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराने की दिशा में कार्रवाई करने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है

Share
पढ़ें   गेवरा खदान पहुंचे कोयला मंत्री किशन रेड्डी: कोल माइनर्स को बताया 'ऊर्जा योद्धा', कहा—देश की 70% बिजली कोयले से, गेवरा है भारत का गर्व

 

 

 

 

 

You Missed