छत्तीसगढ़ : फेसबुक से एक ही लड़के ने तीन लड़कियों को फंसाया, तीनों लड़किया घर से भागी, पढ़े सोशल मीडिया की जरूरी खबर….

Latest रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 23 मार्च 2021

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जो यह बता रहीं है कि आज के दौर में सोशल मीडिया से कितना नुकसान युवाओं को उठाना पड़ सकता है । सोशल मीडिया ऐप फेसबुक में पहले एक युवक ने एक युवती को एक ,दो नहीं बल्कि तीन युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाया । सबसे बड़ी ताज्जुब की बात यह रहीं की तीनों युवती उस एक युवक के लिए घर द्वार छोड़कर भाग गई । दरअसल बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें लड़कियां घर छोड़कर भागी। हालांकि बालोद पुलिस ने तीन लड़कियों को इंदौर और अहमदाबाद से बरामद कर लिया है। मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ धारा-360, 368, 368, 370 ए (2), 376(2) एन, जे ए 420, 323, 506, 34 के तहत कार्रवाई की है। इधर एसपी ने अपील की है कि अंजान व्यक्तियों का फोन आए तो सतर्क रहें। अंजान व्यक्तियों के बहकावे में न आएं बल्कि नजदीकी थाने में जाकर पुलिस को बताएं।

घर से भाग गई लड़की
एएसपी डीआर पोर्ते के मुताबिक रनचिरई थाना में 2020 में एक लड़की के पास आरोपी निहाल सिंह पिता नीलेश सिंह राजपूत (20) साकिन सांइस कॉलेज के सामने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शिवपुरी (म.प्र.) एवं वर्तमान निवासी इंदौर ने लड़की के मोबाइल नम्बर में मिस्ड कॉल किया। लड़की ने दोबारा फोन लगाया। फिर फेसबुक में आए फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार किया। दोनों के बीच जान पहचान हो गई। एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। लड़की 2020 में लड़के साथ घर से भाग गई।

पढ़ें   राजनीति : भाजपा युवा मोर्चा ने कमीशनखोरी व रिश्वतखोरी के विरोध में तहसील कार्यालय का किया घेराव, तहसील में लगा ताला और अधिकारी रहे कार्यालय से गायब

दोनों सहेलियों से कर दिया शादी
आरोपी निहाल सिंह ने अपनी प्रेमिका की सहेली को भी प्रेमजाल में फंसा लिया। दूसरी लड़की से बात करने लगा। इसकी पहचान पहले लड़की जो इस लड़की की सहेली थी उसके मोबाइल फोन से उसका नम्बर मिला, उससे बातचीत शुरू हुई। आरोपी प्रेमिका की सहेली को ज्यादा पसंद करने लगा। ऐसे में पहली लड़की से शादी करने के बाद भी उसे अहमदाबाद में अपने दोस्त मुकेश पाल के साथ भेज दिया। दूसरी लड़की को भी पत्नी बनाकर रखने लगा। यह लड़की फरवरी में घर छोड़कर आरोपी के पास चली गई ।

तीसरी लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया
निहाल ने तीसरी लड़की को अपनी दूसरी प्रेमिका से मिले नम्बर के तहत नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया। दोनों को अपने साथ एक किराए के मकान में रखने लगा। तीनों लड़कियों के परिजनों ने इस मामले पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने टीम बनाई और मुखबिर व परिजनों की सूचना पर टीम भेजी।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

निहाल सिंह (20) साकिन शिवपुरी, वर्तमान निवासी इंदौर, निलेश सिंह राजपूत पिता स्व. मंजीत सिंह राजपूत (56) शिवपुरी, अजय जाटव पिता श्रीलाल जाटव (23) शिवपुरी, अभिषेक जाटव पिता विनोद जाटव (20) शिवपुरी, गीता राजपूत पति निलेश राजपूत (45) शिवपुरी, मुकेश पाल पिता काशीराम पाल (22) खनिया, जिला शिवपुरी, जितेन्द्र सोलंकी पिता चंद्री लाल सोलंकी (20) इंदौर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड भेज दिया गया।

लड़की से मांगे 70 हजार रुपए, मिला सिर्फ धोखा

पढ़ें   ED ब्रेकिंग : सीएम के घर पहुंची ED की टीम, सर्च ऑपरेशन जारी, भारी पुलिस बल तैनात

आरोपी ने अपनी प्रेमिका से अलग-अलग खाते में 70 हजार रुपए भी डलवाए। कुछ दिन रखने के बाद लड़की को अपने दोस्त के पास अहमदाबाद भेज दिया

Share