छत्तीसगढ़ : शादी और अंत्येष्टि के साथ दशगात्र में 50 लोगों को ही मिलेगी शामिल होने की अनुमति, पढ़िये कलेक्टर के आदेश में और क्या है जरूरी बातें

Latest रायपुर

 

भूपेश टांडिया

रायपुर 23 मार्च 2021

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं । इन जिलों में एक जिला दुर्ग भी है । जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं । ऐसे में दुर्ग कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि 28 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक अब शादी और अंत्येष्टि में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी । आपको बताते चलें कि दुर्ग कलेक्टर ने यह आदेश नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए जारी किया है । दुर्ग जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में इन नियमों का पालन किया जाएगा, साथ ही दशगात्र में भी 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी । आदेश में कहा गया है कि किसी भी धार्मिक, खेलकूद, सर्वजनिक होली खेलने पर प्रतिबंध भी लगाया गया है ।
देखें आदेश

Share
पढ़ें   हादसे में मृत 19 तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामूहिक सुरक्षा योजना के तहत मिलेगी अनुग्रह राशि