CRIME : धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के लिए राजधानी पुलिस हुई सख्त, 318 नग धारदार अनेकों प्रकार के चाकुओं को किया जमा

CRIME Latest रायपुर

गोपी कृष्ण साहू / भूपेश टांडिया

रायपुर 23 मार्च 2021

 

 

 

 

ASP लखन पटले ने बताया कि इस अभियान के तहत ऑनलाइन flipkart ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार हथियार को मंगाया गया था ।
जिसे रायपुर पुलिस द्वारा अब जमा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की फ्लिपकार्ट और अमेज़न को पत्र लिखा गया जिसके बाद उनसे सूची मंगाई गई।

ASP ने आगे कहा कि इस साइट्स के माध्यम से कुल 784 लोगों ने धारदार हथियार मंगाए थे जिनमें से 582 लोग रायपुर के ही हैं और 282 नजदीकी जिलों से मंगाए गए हैं।

इस अभियान के तहत रायपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों से लगभग 318 नवधा धार एवं बटन धार चाकू को जमा कराया गया।

आपको बता दें इस मामले में 119 नाबालिक बच्चों द्वारा भी ऑनलाइन ऑर्डर किया गया ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाइश दी जा रही है उनके परिजनों ने बताया कि हमें इस मामले में पता ही नहीं था।

नाबालिक के परिजनों ने रायपुर पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी परिजनों को देने पर परिजनों द्वारा रायपुर पुलिस की प्रशंसा की और पुलिस कर्मियों को धन्यवाद ही ज्ञापित किया है।

ASP ने लोगों से अपील भी किया है कि अगर और किसी के पास भी ऐसे धारदार हथियार हो तो उसको जमा कर दें उनपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कि जावेगी, और जांच के दौरान अगर मिलती है तो उनपर कार्यवाही की जावेगी।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया को लिखा पत्र, बिलासपुर नगर को उड़ान -5 योजना में जोड़ने हेतु शीघ्र कार्यवाही करने का किया अनुरोध