प्रदर्शन : CGPSC के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, परीक्षा में पारदर्शिता सहित अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग पर अभ्यर्थियों ने लगाये आरोप

Latest रायपुर
प्रदर्शन करते अभ्यर्थी

गोपी कृष्ण साहू / भूपेश टांडिया

रायपुर 23 मार्च 2021

 

 

 

पूरे प्रदेश भर से राजधानी रायपुर बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पहुंचे पीएससी के अभ्यर्थियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ पूरे 20 वर्ष हो गए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को बने और अगर इस तरह से गड़बड़ी होती है तो वह सर्वे सर्वा अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि PSC की परीक्षा दिलाने वाले अभ्यर्थी कई वर्षों से तैयारी में लगे रहते हैं और आयोग द्वारा अगर ऐसी हरकत की जाती है तो यह सरासर गलत है और ऐसी गलतियों को छात्र-छात्राएं बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं उन्होंने लोक सेवा आयोग से मांग किया है कि उनकी 12 सूत्रीय माने और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही गड़बड़ियों को भी सुधारें ताकि भविष्य में बच्चों को पीएससी से संबंधित कोई भी प्रकार की समस्या या विघ्न बाधा ना आए।

12 सूत्रीय मांग

कुछ दिन पहले प्रदेश में BJYM द्वारा चलाया गया था हस्ताक्षर अभियान

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देशन में पूरे प्रदेश भर में पीएससी में हो रही गड़बड़ियों को लेकर महाविद्यालयों में पहुंचकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था।
जिसमें छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर लिया गया था इस संबंध में आज धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा हम उनके समर्थन में हैं क्योंकि वह छात्रों की भलाई के लिए है लेकिन अगर इस मुद्दे पर कोई राजनीति होती है तो यह छात्र छात्राओं के द्वारा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : PM नरेंद्र मोदी ग्रामीण क्षेत्र के 5 लाख परिवारों के खातों में डालेंगे आवास योजना की पहली किश्त...अरविंद केजरीवाल देंगे अपने पद से इस्तीफा...राजधानी में मांस और मटन की बिक्री पर रोक...पढ़ें आज की बड़ी खबरें

उग्र आंदोलन भी कर सकते हैं अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों ने अपनी इस 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग हमारी इन बातों को अनदेखी करती है तो अभी तो केवल प्रदेश स्तरीय धरना हुआ है आगामी में हर जिला, हर ब्लॉक और राष्ट्रीय लेवल तब भी वे इसको लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Share