10 Apr 2025, Thu 1:36:43 AM
Breaking

जरूरी ख़बर : पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के वायरल हो रहे लेटर की क्या है सच्चाई? क्या शुरू होने वाले है विश्वविद्यालय में एग्जाम? पढ़िये वायरल हो रहे पत्र की सच्चाई

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 मार्च 2021

सोशल मीडिया में आए दिन ऐसे ऐसे पत्र वायरल होते रहते हैं जिनका वास्तविकता से दूर दूर तक नाता नहीं रहता है या यूं कहें जिनमें कोई सच्चाई नहीं रहती है । अक्सर वायरल हो रहे हैं खबरों की वजह से लोग असमंजस में आ जाते हैं । ऐसा ही कुछ नया मामला सामने आया है पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के जारी वायरल हो रहे पत्र से ।

 

दरअसल भूपेश कैबिनेट ने फैसला लिया है कि फिलहाल स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया जाए और जो परीक्षा है उसे स्थगित कर दिया जाए । ऐसे में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर का एक लेटर जमकर वायरल हो रहा है । लेटर में कहा जा रहा है कि समस्त नियमित एवं और अमहाविद्यालयीन छात्र – छात्राओं को सूचित किया जाता है स्नातक स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा दिनांक 10 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक प्रातः 7:00 से 10:00 तक वही दूसरी पाली सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक की आयोजित की जाएगी ।

वायरल हो रहा लेटर

 

द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा कोरोना वायरस की महामारी का गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑनलाइन मूड में लेने का निर्णय किया गया है । दरअसल यह जो लेटर वायरल हो रहा है इसमें कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव ने ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया है । विश्वविद्यालय का साफ कहना है कि अभी तक परीक्षा कैसे ली जाएगी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है और जब निर्णय लिया जाएगा तो सभी परीक्षार्थियों को इसकी जानकारी दे दिया जाएगा ।

पढ़ें   CM भूपेश का PM को पत्र : CM भूपेश बघेल ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र, पत्र में धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ को समय पर बारदानों की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का किया अनुरोध

मीडिया 24 न्यूज़ भी आप से अपील करती है कि आप ऐसे वायरल लेटर या पत्रों से दूर रहें और जब तक सच्चाई मालूम नहीं हो जाती ऐसे लेटरों पर भरोसा ना करे ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed