2 Apr 2025, Wed 10:37:57 PM
Breaking

शर्मसार : डेढ़ माह की बच्ची ने तोड़ा दम, माँ शराब के नशे में मदहोश पड़ी रही, बच्ची की मौत भूख से होने की आशंका

प्रमोद मिश्रा

धमतरी, 28 मार्च 2021

धमतरी से बेहद दुखद और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज डेढ़ माह की बच्ची की मौत सिर्फ इस वजह से हो गई क्योंकि उसकी मां शराब के नशे में मदहोश सोई रही और उसे बच्चे का ख्याल नहीं रहा । भूख की वजह से बच्ची की मौत की आशंका जताई जा रही है । यह चर्चा वार्ड में हो रही है। बताया गया कि यह मामला शहर के सुन्दरगंज वार्ड का है जहा महिला राजमीत कौर अपनी डेढ़ माह की बच्ची के साथ रहती है। बताया जा रहा है कि वह शराब की आदि है और कल से बहुत ज्यादा शराब पी रही थी। सुबह भी वह शराब पीकर सोई थी, इस दौरान उसकी बच्ची भी बाजू में मां के साथ पड़ी हुई थी। वार्ड के लोगों का कहना है कि बच्ची की मौत भूख की वजह से होने की आशंका है क्योंकि जब उसे पहली बार देखा गया तो वह मां के करीब ही लिपटी पड़ी थी। बच्ची की दब कर मौत होने की भी आशंका है बहरहाल सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस सम्बंध में कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया बच्ची की मौत के मामले में आगे जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। इधर, वार्ड में इस दुःखद घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा भी हो रही है।

 

बच्ची का नामकरण नहीं हुआ था
बताया जा रहा है कि जिस बच्ची की मौत हुई है उसका अभी नामकरण भी नहीं हुआ था। उस परिवार में महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी, इस घटना के बाद से सभी स्तब्ध है।

Share
पढ़ें   गांव, गली में गोबर घोटाले की गूंज, लोग कह रहे- बदलबो-बदलबो ये दारी छत्तीसगढ़ म कांग्रेस के सरकार ल बदलबो

 

 

 

 

 

You Missed