लॉक डाउन ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुई लॉक डाउन की घोषणा…सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें..पढ़िये कौन से क्षेत्र में लगा लॉक डाउन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 02 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर कहा था कि वह जिले के स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं । ऐसे में छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कोरोना वायरस भी तेजी से बढ़ रहा है। अब बेमेतरा जिले के नगरीय निकाय क्षेत्र में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है । आदेश में कहा गया है कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगरीय निकाय क्षेत्र में लॉक डाउन की घोषणा की जाती है । क्षेत्र में दुकाने सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक खुली रहेंगी, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं इनसे बाधित नहीं होगी । आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में रायपुर,दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और बिलासपुर में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है । ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में और भी जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की जाए ।

 

 

 

आपको बताते चले कि बेमेतरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया गया है ।

पढ़ें आदेश

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : हुई क्लिनिकल लीगल एजुकेशन प्रोग्राम की शुरुआत...हाईकोर्ट के जस्टिस भादुड़ी ने दिये विधि के विद्यार्थियों को टिप्स...साझा किये महत्वपूर्ण अनुभव