3 Apr 2025, Thu 2:54:36 PM
Breaking

राजनांदगांव जिले के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 81 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, 23 लोग निकले कोरोना संक्रमित

गिरीश शर्मा
खैरागढ़ राजनांदगांव छत्तीसगढ़

 

 

गंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार 30 मार्च को 35 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 13 पॉजिटिव पाया गया उसी प्रकार बुधवार 31 मार्च को 46 लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट किया गया। जिसमें 10 कोरोना पॉजिटिव पाया गया यानी सीधा-सीधा 81 टेस्ट पर 23 मरीज मिले हैं जिसमें से स्थानीय नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र से 13 एवं ग्रामीण क्षेत्र से 10 कोरोना की पुष्टि हुई है सभी का रैपीड एंटीजन टेस्ट किया गया है।

 

 

कोरोनावायरस के तहत सभी को होम आइसोलेट किया गया है समय-समय पर डॉक्टरों की एक टीम होम आइसोलेट व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र में बागुर, देवपुरा ,मानपुर दौजरी ,नवागांव, बुंदेली में एक-एक करो ना के मरीज मिले हैं होम आइसोलेशन में रखे व्यक्ति अगर इसका उल्लंघन करता है तो सीधे जिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा जिला प्रशासन के निर्देश पर रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है जो रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के अंदर बिना कार्य के चौक चौराहों पर घूमते और दुकान खुले पाए जाने पर जुर्माना कर निश्चित धारा के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

कोरोना जागरूकता के लिए नगर पंचायत गंडई के सीएमओ प्रमोद शुक्ला द्वारा सुबह-शाम जागरूकता के लिए डोर टू डोर मुनादी कराई जा रही है साथ ही कोरोना का उल्लंघन बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों का चालान भी काटा जा रहा है रोजाना 10 से 15 लोगों का शिकंजा कसने के लिए जुर्माना वसूला जा रहा है

Share
पढ़ें   महाराष्ट्र में 29 नवंबर को संभावित शपथ ग्रहण समारोह: बीजेपी के 25 विधायक, शिंदे और पवार गुट से 5-7 विधायक लेंगे शपथ; मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस बरकरार

 

 

 

 

 

You Missed