कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 02अप्रैल 2021
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी निलेश कुमार क्षीरसागर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा और एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार ,चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने आज जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान का सघन निरीक्षण किया ।
कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान का स्वयं निरीक्षण करते हुए छुरा विकासखंड के छुरा,खंडमा और मढ़ेली में निरीक्षण किया । वहीं फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम कोमा ,किरवई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर में बनाए गए कोरोना टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लोगो को टीका लगाने के निर्देश दिए।टीकाकरण केंद्र में लोगो को मास्क पहन कर आने तथा दो गज की दूरी बनाये रखने की बात कही।
टीकाकरण केंद्र में अनावश्यक भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखें।कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सुरक्षा सहित अन्य गतिविधियों पर पर्याप्त सावधानी बरतने के निर्देश संबंधितो को दिए।इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने आये लोगो से चर्चा भी किया और उनसे घर के आसपास रहने वाले लोगो को भी टीका लगाने प्रेरित करने कहा।टीका लग जाने के बाद भी कोविड के प्रति सतर्कता बरतते हुए कोविड नियमो का पालन करने कहा।उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को आवश्यक रूप से टीकाकरण कराने की बात कही।कलेक्टर द्वारा वैक्सीनेशन सेन्टर में वैक्सीन उपलब्धता के संबंध में पूछे जाने पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की बात कही।
इस दौरान छुरा के एसडीएम अंकिता सोम, राजिम के एसडीएम जी डी वाहिले,जनपद सीईओ रुचि शर्मा एवं बीएमओ कुदेशिया मौजूद रहे ।
जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा ने भी आज गरियाबंद विकासखंड और मैनपुर विकासखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का सघन निरीक्षण किया । उन्होंने कोसमी द,बिंद्रानवागढ़ धवलपुर, गुजरा,शोभा ,कुचेंगा,मैनपुर व देहारगुड़ा केंद्रों का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान वर्मा ने टीकाकरण केंद्र में पर्याप्त साफ सफाई और नियमित रूप से सैनिटाइज करते रहने के निर्देश दिए। टीका लगाने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ टीका लगाने आने वाले लोगों को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की समझाइश दी। इस दौरान एसडीएम भूपेन्द्र साहू, जनपद सीईओ शीतल बंसल, और नरसिंह ध्रुव मौजूद थे ।