12 May 2025, Mon 9:51:00 PM
Breaking

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने बड़ा फैसला: 07 विशेषज्ञ डॉक्टर और 07 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 17 अप्रैल 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में 07 संविदा चिकित्सा अधिकारियों एवं 07 संविदा विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है। इससे त्वरित और बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी तथा चिकित्सा सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा।

इन चिकित्सकों को संबंधित जिलों के ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आज नवीन संविदा नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) के जारी आदेश में डॉ नवदीप सिंह, जिला अस्पताल बस्तर, डॉ आयुषी जैन, जिला अस्पताल जशपुर, डॉ. पल्लवी पैकरा, जिला अस्पताल कोरिया, डॉ विजेन्द्र पाटले, जिला अस्पताल मुंगेली, डॉ दिशा ठाकुर, जिला अस्पताल रायगढ, डॉ. रूपेश पटेल, जिला अस्पताल सारंगढ़-बिलाईगढ़ व डॉ पूर्वी अग्रवाल की शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ियारी जिला अस्पताल रायपुर में पदस्थापना की गई है।

Share
पढ़ें   CM विष्णु देव साय का दूसरा जनदर्शन आज : पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आमजन पहुच रहे मुख्यमंत्री निवास, दिव्यांगजनो के लिए पृथक से है व्यवस्था

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed