प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 17 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में अग्निशमन तथा आपातकालीन सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत करेंगे। वे 18 नवीन अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो प्रदेशभर में आपात स्थिति से निपटने में कारगर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और आपात सेवाओं की क्षमता को कई गुना बढ़ाने में सहायक होगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे जहां प्रदेश के महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री खेल विभाग एवं गृह विभाग की महत्वपूर्ण अंतर्विभागीय बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे। इन बैठकों में आगामी योजनाओं, सुरक्षा व्यवस्था और युवाओं के लिए खेल संसाधनों के विस्तार पर विचार किया जाएगा।
कैबिनेट की बैठक आज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक दोपहर 12:30 बजे से मंत्रालय में होगी । इस बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे । माना जा रहा है कि बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी । बैठक में पंचायत सचिवों के हड़ताल के मुद्दे पर भी चर्चा सम्भव है ।
विजय जांगिड़ पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में
कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी आज से 22 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे । इस दौरान विजय जांगिड़ नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करने के साथ कई पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे ।
IPL में आज बड़ा मुकाबला
IPL में आज मुंबई और हैदराबाद का मुकाबला होगा । यह मैच शाम 7:30 बजे से होगा। अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने 246 रन का पीछा करने में सफल हुई थी ।