बड़ी खबर : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जाएंगे बीजापुर, जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद लेंगे बड़ी बैठक, रायपुर में घायल जवानों से भी करेंगे मुलाकात

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक बड़ी बैठक की जा रही है । आज देश के गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे । इस दौरान सबसे पहले वह जगदलपुर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे, उसके बाद बीजापुर जाकर सुरक्षा बल के अफसरों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे ।

 

 

 

बैठक में नक्सलियों के खिलाफ आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा । गृह मंत्री अमित शाह उसके बाद रायपुर पहुचेंगे जहां घयाल जवानों से मुलाकात करेंगे । आपको बताते चलें कि रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, एमएम आई नारायणा हॉस्पिटल मेंं घायल जवानों से मुलाकात करेंगे ।

ज्ञात हो कि 3 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुल 24 जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं और 31 जवान घायल हैं । इससे पहले भी अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से फ़ोन के जरिये बात की थी और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था ।

Share
पढ़ें   CG में कल से धान खरीदी की शुरुआत : 'टोकन तुंहर हाथ' एप के जरिये किसान घर बैठे ले सकेंगे टोकन, किसानों को नहीं होगी कोई समस्या