प्रमोद मिश्रा
बिलासपुर, 11 अप्रैल 2021
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार डराने वाले आ रहे हैं । ऐसे में अब 15 जिलों के बाद बिलासपुर जिला भी लॉक हो गया है । दरअसल बिलासपुर जिले में भी कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे थे । ऐसे में शहर के विधायक शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिलासपुर जिले में लॉकडाउन लगाने की मांग की थी । आज कलेक्टर सारांश मित्तल ने आदेश जारी कर कहा है कि अब 14 से लेकर 21 अप्रैल तक बिलासपुर जिला भी पूरी तरीके से लॉक रहेगा हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को इसमें मे छूट दी गई है ।
21 बिंदुओं के आदेश में कहा गया है कि सभी तरीके की दुकानें पूर्णता बंद रहेंगी , सिर्फ पेट्रोल पंप मेडिकल स्टोर को ही खुली रहने की अनुमति दी जाएगी । साथ ही इस पूर्ण लॉकडाउन में बैंक बंद रहेंगे ।
पढ़िए आदेश में क्या कुछ लिखा है