अपर कलेक्टर के ऊपर भ्रष्टाचारी को बचाने का लगा गंभीर आरोप,राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने किया है इसकी शिकायत

Latest

दीपक चौहान

कांकेर 11 अप्रैल 2021

 

 

 

कांकेर : महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसमें महिला बाल विकास विभाग अधिकारी किसन क्रांति टंडन ने लाखों रुपए का घोटाला किया है जिसकी लिखित में शिकायत राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक राष्ट्रीय सचिव मिडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता, राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच गुरु शुक्राचार्य गणेश तिवारी ने जिला कलेक्टर को किया था , जिसमें किसन क्रांति टंडन के उपर लाखों रुपए का घोटाला एवं तत्कालीन कलेक्टर के.एल.चौहान का फर्जी हस्ताक्षर का मामला की कमीटी बनाकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी, जिस कार्यवाही करते हुए अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार वैद्य को जांच कमिटी बनाकर जांच करने के आदेश जारी किया गया, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार वैद्य ने किसन क्रांति टंडन को बचाने के लिए बिना कमीटी बनाये टंडन को जवाब मांगा जिसमें भ्रष्ट अधिकारी किसन क्रांति टंडन द्वारा लिपापोती कर अपने पक्ष में जवाब बनाकर अपना बचाव किया गया है, इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि किसन क्रांति टंडन के साथ मिलकर यह कृत्य को अंजाम दिया गया है
कांकेर से यह सनसनीखेज खबर है कि अपर कलेक्टर सुरेन्द्र वैद्य पर एक शिकायत के मामले की जांच को निष्पक्ष न करते हुए बल्कि इस गंभीर मामले को दबाने आरोप है,छत्तीसगढ़ सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ गई है,बड़े-बड़े भ्रष्टाचार 40%कमीशन का खेल , महिला बाल विकास विभाग का अधिकारी किसन क्रांति टंडन द्वारा एक बड़ा घोटाला किया गया है जो इस प्रकार है , छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेटीयों के लिए कन्या विवाह योजना लाया गया है इस योजना के फल स्वरूप कन्याओं को एक पिता के द्वारा गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए जरूरी सामग्री भेंट की जाती है, इस महत्वपूर्ण कार्य को छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे कन्या विवाह योजना के रूप में महिला बाल विकास विभाग द्वारा सभी जिलों में संचालित किया जा रहा है ,इसी योजना को कांकेर जिला में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी किसन क्रांति टंडन की जिम्मेदारी में संपन्न हुआ , इस योजना के लिए पूरे जिले में बजट 1.26 करोड़ रूपए का पास किया गया, सामग्री की खरीदारी करने से पहले निविदा आमंत्रित किया जाता है इस पर गुणवत्ता और मुल्य के आधार पर स्थानीय प्रतिष्ठान को पहले प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन अधिकारी किसन क्रांति टंडन ने अपने नजदीकी हितैषीयों से कोटेसन मंगाकर अंबिकापुर जिले से गुणवत्ता विहिन सामग्रियों की खरिदारी किया गया जिसका बिना भौतिक सत्यापन किए हितग्राहियों में वितरण कर खपा दिया गया, ऐसे महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जिसमें नवदम्पत्तियों को सरकार द्वारा उपहार स्वरूप देने वाली सामग्री गुणवत्ता विहिन और टुटा फुटा हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी खामयाजा क्या हो सकता है…जिहां… हितग्राहियों में इसकी खासी नाराजगी देखी जा रही है लोग जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को कोश रहें हैं, और सब हुआ है तो एक भ्रष्ट अधिकारी किसन क्रांति टंडन के वजह से जिन्होंने 40% कमिशन खोरी के लिए हमारी बिटिया एवं बहनों के अधिकार के साथ खिलवाड़ किया है,सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसन क्रांति टंडन आदतन भ्रष्टाचारी है जो जिस जिले में रहा वहां पर ऐसे ही भ्रष्टाचार किया है जिसके चलते अनेकों बार नौकरी से निलंबित भी हुआ है और छः महीने की जेल में सजा भी कांट चुका है , पैसे के दम पर फिर से नौकरी ज्वाइन किया और अब कांकेर जिला में भ्रष्टाचार कर लुट मचा रहा है, इसी प्रकार बाल संरक्षण में भी कंप्यूटर आलमारी, कुर्सी खरीदा गया है, इसके पहले इनके भ्रष्ट कार्यों के कारण इनको तीन चार बार निलंबित किया जा चुका है ,और अधिक भ्रष्टाचार करने के कारण 10 माह जेल भी हुआ था ,उसके बावजूद भी नहीं सुधरा, जब से कांकेर जिले में आया है, तब से अब तक समस्त सामान खरीदी का जांच कराकर इन को फिर से जेल भेजा जाए, किशन कांति टंडन जो तीन बार भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित हो चुका हैं ,किसन क्रांति टंडन ने तत्कालीन कांकेर कलेक्टर के. एल. चौहान का अपने सर्विस बुक में फर्जी हस्ताक्षर किया था ,जो कि 420 का मामला में आता है , जिस उचित कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है , जांच कमिटी बनाकर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त हो और उसे बचाने की कोशिश करे उसके उपर भी कार्यवाही की मांग की जाती है , योजना आम जनता के लिए लिए है अधिकारियों को करोड़ पति बनाने के लिए नहीं ,इस प्रकार के कृत्य से कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल किया जा रहा है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल निलंबित कर जेल भेजा जाए।

Share
पढ़ें   बीमा का लाभ : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं SBI LIFE insurance का मिला लाभ...हितग्राही को मिले 17 लाख रूपये