अवैध शराब बिक्री : LOCKDOWN में अवैध शराब बेचने वाले अपने चरम पर, पुलिस प्रशासन की आंखों के नीचे धूल झोंकते हुए बेंच रहे अवैध शराब

Latest

गिरीश शर्मा
खैरागढ़ 15 अप्रैल 2021

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गंडई अंतर्गत कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 अप्रैल से राजनांदगांव जिले में जिला कलेक्टर के आदेश पर पूरे जिला क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके चलते सभी प्रकार के व्यापार सहित आवागमन बंद है लॉकडाउन के असर को व्यापक बनाने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे सरकारी शराब दुकान को भी बंद रखा गया है परंतु मदिरा प्रेमियों को फिर भी शराब उपलब्ध हो रहा है
जानकारी अनुसार आसपास के क्षेत्र सहित गंडई में शराब कोचिंग कोचिंग की संख्या बढ़ते क्रम में है और उक्त शराब कोचियों द्वारा 24 घंटे शराब प्रेमियों को शराब उपलब्ध कराया जा रहा है लॉकडाउन में शराब कोचियों की कमाई दुगनी और तिगुनी हो गई है जिस शराब के पव्वे को सरकारी शराब दुकान में ₹80 में बेचा जाता है उसे कोचियों द्वारा इन दिनों ₹200 के भाव में बेचकर दुगने से ज्यादा फायदा उठाया जा रहा है अपुष्ट सूत्र बताते हैं कि नगर पंचायत गंडई के आसपास दो से तीन जगहों पर इन दिनों शराब बेचा जा रहा है वहीं वार्ड 09 में भी अवैध शराब बेचे जा रहा है वार्ड नंबर 07 में पुराना बस स्टैंड के आसपास शराब की बिक्री किया जा रहा है पंडरिया में कन्या स्कूल के आसपास शराब बेचा जा रहा है सभी शराब कोचियों द्वारा लॉकडाउन से पहले शराब की एक बड़ी खेप को लाकर अपने अपने घरों में रखा गया है जिसे आप अधिक मूल्य पर बेचकर मोटी कमाई किया जा रहा है।

 

 

Share
पढ़ें   आत्मनिर्भर बने लोग : प्रोजेक्ट ‘उन्नति’ के जरिए मनरेगा मजदूर से स्वरोजगार तक का सफर तय करने वाले प्रदेश के 6 श्रमिक होंगे सम्मानित, नई दिल्ली में 24 मार्च को होगा सम्मान