प्रमोद मिश्रा
16 अप्रेल 2021
एक तरफ रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत और दूसरी तरफ इंजेक्शन की कालाबाजारी । लगातार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबर सामने आ रही थी । अब जिला प्रशासन के साथ पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है । जिले में लॉकडाउन और बढ़ते कोरोना महामारी के बीच आवश्यक औषधी रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी किए जाने की जानकारी लगातार मीडिया और अन्य माध्यमो से प्राप्त हो रही थी। जिला प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों को चिंहांकित करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । इसी तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा सूर्यकांत यादव निवासी बलोदाबाज़ार और विक्रम सिंह निवासी रोहणीपुरम, रायपुर दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में भी पता लगा रही है, दोनो से पूछताछ में यदि और लोगों के नाम सामने आते है तो उनके विरुद्ध भी जल्द कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर डाॅ भारतीदासन ने कहा है कि ऐसी समय जब कोरोना महामारी के रूप में लोगों के जीवन में संकट आया है , जीवन रक्षक औषधि का कालाबाजारी का किया जाना ,बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है ।उन्होंने कहा है कि कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।