13 Apr 2025, Sun 7:35:58 PM
Breaking

न्यायधानी में भी लॉकडाउन : बिलासपुर जिला भी 26 अप्रैल तक के लिये हुआ लॉक, कलेक्टर के आदेश में किसे मिली छूट और अभी भी किस पर है पाबंदी,पढ़िये

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 18 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है । बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर के साथ अनेक जिलों में लॉकडाउन की मियाद बढ़ चुकी है । अब बिलासपुर में भी लॉकडाउन 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है जो पहले 21 अप्रैल तक के लिए थी । इस बार जारी आदेश में राशन दुकान के साथ किसानों के लिए बीज, दूध, सब्जी और कुछ दुकानदारों को छूट दी गई है ।

 

देखें आदेश

आदेश 18042021

Share
पढ़ें   चरणदास के बयान पर बिफरे विष्णुदेव साय, कहा - पहिला लाठी मोला मारव

 

 

 

 

 

You Missed