संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने अपने ट्वीटर हैंडल में दिया गुजरातियों के संबंध में विवादित बयान, बयान को BJP के पूर्व विधायक ने बताया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान

Latest

मीडिया 24 डेस्क

20 अपैल 2021

पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवजी भाई पटेल ने संसदीय सचिव शकुंतला साहू द्वारा टि्वटर हैंडल में गुजरातियों के संबंध में की गई टिप्पणी पर घोर आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि तत्काल उन्हें विधायक एवं संसदीय सचिव पद से हटाया जाए , इसलिए क्योंकि संसदीय सचिव ने प्रत्यक्ष होकर गुजरातियों पर टिप्पणी कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का घोर अपमान किया है । भाजपा नेता ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नेतृत्व विहीन पार्टी आज गुजरातियों पर टिप्पणी कर गांधी के नाम को भी कलंकित करने से नहीं चूक रही है , यह शर्मसार करने वाला और सन 1971 के राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम के तहत कानूनी रूप से राष्ट्रद्रोह का मामला बनता है । तत्काल मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान ले।

 

 

 

उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव कहती है ये गुजराती के खून में व्यापार होता है और ये देश को बेच दिए। फिर तो कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि वे, साबरमती आश्रम,दांडी यात्रा,पोरबंदर ,और स्वयं गांधी को नही मानते।
गुजराती होने के नाते गांधी इनकी नजर में खूनी व्यापारी थे जिन्होंने देश को बेच दिया? इन्हें या तो राजघाट नही जाना चाहिए या फिर राजघाट जाकर गांधी जी से माफी मांगना चाहिए, आखिर किस हैसियत, किस नजर , किस सम्मान से गांधी और हे राम को मानने वाले हो गए। शकुंतला जी जो मुख्यमंत्री के साथ हर कार्यक्रम में शामिल रहती है वे इस ट्वीट को किसके इशारे पर लिखी इसका जवाब देवे।
गुजराती समाज इसका पुरजोर विरोध करता है। ये ट्वीट सिर्फ गांधी जी नही वरना गुजरात अस्मिता सरदार वल्लभ भाई पटेल,विक्रम साराभाई,मोरार जी देसाई,के साथ साथ अखिल विश्व के नायक यदुवंशी सरकार कृष्ण और उनके मानने वालो का और द्वारिका धाम का भी अपमान है ।जिस कृष्ण की राजधानी द्वारिका थी।
नेतृत्व विहीन कांग्रेस के नेता स्वयं हर चीज को व्यापार करने के आदी हो गए हैं शायद इसलिए उन्हें हर जगह व्यापार नजर आता है । उन्हें अर्थशास्त्र का ज्ञान कम से कम अपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी से लेना चाहिए उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो इस सिरफिरे संसदीय सचिव के बयान को अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा को भेजें और पूर्व प्रधान मंत्री से ज्ञान ले ।
इसमे सार्वजनिक माफी मांगी जॉए अथवा गुजराती समाज इस संकीर्ण मानसिकता के खिलाफ कानूनी न्यायिक कार्यवाही करेगी।

पढ़ें   ग्राम पंचायत मोहदी को मिला विधायक निधि से पानी टैंकर,नही होगी पानी की समस्या,मोहदी सरपंच अरुणा ध्रुव ने विधायक को कहा धन्यवाद

 

Share