प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 20 अप्रैल 2021
कोरोना वैक्सीन को लेकर सूबे की राजनीति अब गर्म होने लगी है । स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव से ने पलटवार करते कहा की राज्य सरकार को बयानबाजी को छोड़ 1 करोड़ वैक्सीन बुक करानी चाहिए ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा केंद्र सरकार के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को 1 मई से टीकाकरण पर सवाल उठाने और प्रक्रिया को आपत्तिजनक बताने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लगातार टीकाकरण को लेकर आपत्ती दर्ज करते रहे हैं। पहले उन्होंने टीकाकरण पर सवाल उठा कर प्रदेश की जनता को भयभीत किया। भ्रम फैलाया और छत्तीसगढ़ में टीकाकरण को लेकर उदासीनता दिखाई जिसका खामियाजा आज छत्तीसगढ़ की जनता कोरोना महामारी के भयावह संकट के रूप में झेलने मजबूर है और आज छत्तीसगढ़ संकट में हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि आज भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 1 मई से टीकाकरण के निर्णय पर अपनी टिका टिप्पणी और राजनीति कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं यह दुर्भग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाअभियान पर सवाल उठाने जनता को भयभीत करने और टीकाकरण पर टिका टिप्पणी करने का स्वास्थ्य मंत्री को कोई अधिकार नहीं है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से पूछा हैं कि प्रारम्भ से ही केंद्र सरकार कुशल प्रबंधन क्षमता के साथ नागरिकों को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही हैं और लगातार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही हैं इस लड़ाई को कांग्रेस के नेता दस जनपद के अपने नेताओं के इशारों पर क्यों कमजोर करना चाहते हैं? क्यों कोरोना से लड़ाई के लिए राज्यों को अधिकार देने की बात करने वाले अधिकार मिलने पर मुह छुपा रहे हैं? जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं, केंद्र पर ठीकरा फोड़ने प्रयास कर रहे हैं आखिर क्यों? उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को याद दिलाया कि सीएम भूपेश बघेल कहते थे दम्भ भी भरते थे की केंद्र हमे अधिकार दे दे हम संभाल लेंगे। सीएम कहते थे केंद्र वैक्सीन नहीं देगा तो हम छत्तीसगढ़ की जनता के लिए व्यवस्था करेंगे।उन्होंने पूछा अब कहाँ हैं आपके सीएम भूपेश बघेल कहां गया उनका दावा? अब क्यों 1 मई से टीकाकरण को लेकर राजनीति कर रहे हैं? राजनीति छोड़ तत्काल छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक करोड़ वैक्सीन बुक करे सरकार और एक मई से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित करने चिंता करें। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने टीएस सिंहदेव को नसीहत देते हुए कहा कि पहले अपने सीएम से निपट लें जो उन्हें तवज्जु नहीं देते महत्वपूर्ण बैठक तक में आप दोनों की दूरी का खामियाजा जनता भुगत रही है। उन्होंने टीएस सिंहदेव से कहा कि आप एक अच्छे व्यक्ति है पर गलत स्थान पर हैं ढाई ढाई साल की चर्चा होती है प्रदेश में तो हमे भी दुःख होता है परंतु यह समय कोरोना से लड़ने का हैं आपस में लड़ने का नहीं। यह समय एकजुटता के साथ कोरोना को हराने का समय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, रेमडेसीवीर इंजेक्शन, दवाईयां और एक मई से सुचारू सुलभ टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह स्वास्थ्य मंत्री को दी है।