नेक पहल : परोपकार फाउंडेशन द्वारा निः शुल्क ऑक्सिजन कॉन्संट्रेटर मशीनों एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था प्रदेशभर में की गई, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कर रहे लगातार लोगों की मदद

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 अप्रैल 2021

छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं साथ ही प्रदेश में कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. ऐसे में राज्य के अस्पतालों और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है। इन्हीं विषम परिस्थितियों के बीच परोपकार फाउंडेशन द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों के लिए ऑक्सिजन कॉन्संट्रेटर मशीन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। आरोप-प्रत्यारोप एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल लोगों की सेवा परोपकार फाउंडेशन के माध्यम से कर रहे हैं।

 

 

 

परोपकार फाउंडेशन द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति, श्री ऋषभ देव जैन मंदिर ट्रस्ट, एसपीजी ग्रुप, विश्व हिंदू परिषद, अमरजीत छाबड़ा, माँ चंद्रहासिनी ट्रस्ट चंद्रपुर, रायपुर रोलिंग मिल एसोसिएशन, सेवा भारती एवं कुछ अन्य एनजीओ को सेवाएं देने के लिए वितरित की गईं हैं।


भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल जनता की सेवा के लिए निरंतर सक्रिय रूप से कार्य करते हुए नजर आते हैं। समाज के सभी वर्गों ने उनके इस प्रयास की सराहना की है।

Share
पढ़ें   CG में 4 नवजात मासूमों के मौत का मामला : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने किया एसएनसीयू का दौरा, 48 घण्टे में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश, टी एस ने कहा - 'जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी'