मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों द्वारा कोरोना मरीजों के मानसिक तनावों को दूर करने का किया जा रहा है प्रयास, 30 मनोवैज्ञानिक दे रहे हैं निशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श

Latest स्वास्थ्य विशेष


भूपेश टांडिया

रायपुर 21 अप्रैल

द्वारा कोरोना महामारी के इस भयावह रूप में आम लोग सहित जरूरतमंदों व कोरोनाा के मरीजोों के मानसिक तनाव को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।आज जहाँ लोगो में कोरोनॉ महामारी मानसिक तौर पर हावी हो चुकी है वही संस्था लगातार फोन कॉल के माध्यम से रोजाना मरीजो को निःशुल्क परामर्श प्रदान कर उनके मानसिक तनाव को दूर करने का पूर्ण प्रयास कर रही है।
संस्था के मनोवैज्ञानिकों द्वारा मरीजोों में बीमारी के बारे में बार-बार सोचना, घबराहट आना,अत्यधिक चिंता करना, अत्यधिक क्रोध करना, घर पर रहकर नकारात्मक ख्याल आना जैसे विषयों पर निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा। संस्था द्वारा अभी तक 600 से ज्यादा मरीजो को निःशुल्क परामर्श दिया जा चूका है । यह अभियान 1 अप्रैल से संचालित है जो फिल्हाल 30 अप्रैल तक सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सदस्य मनोवैज्ञानिक मोनिका साहू द्वारा की जा रही है।

 

 

 

Share
पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा : पिकअप और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत, एक ही परिवार के थे सभी मृतक, घायलों का उपचार जारी, देखें हादसे का दर्दनाक वीडियो