प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 21 अप्रैल 2021
छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला लिया है कि 18 वर्ष से अधिक की उम्र वाले लोगों को लगने वाले कोरोना वैक्सीन का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी । सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए या जानकारी दी की प्रदेश की जनता के टीके का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी । आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि 1 मई से 18 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा । प्रदेश केस्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा था कि टीके का खर्च केंद्र सरकार को उठाना चाहिए । इस पर बीजेपी और कांग्रेस में सियासी घमासान छिड़ा हुआ था । इसी बीच अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस राजनीतिक बयानबाजी पर विराम लगा दिया है ।
CM भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है –
छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी।
अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे।
केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे।